scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में TMC विधायक समरेश दास की कोरोना संक्रमण से मौत

समरेश दास पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. इससे पहले तमनोश घोष की कोरोना से मौत हो गई थी. कोरोना का संक्रमण पता चलने के बाद दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Advertisement
X
समरेश दास
समरेश दास

Advertisement

  • बंगाल में एक और विधायक की कोरोना से मौत
  • इससे पहले तमनोश घोष का हुआ था निधन

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस विधायक समरेश दास की कोरोना से मौत हो गई है. उनका एएमआरआई अस्पताल में इलाज चल रहा था. पिछले दिनों उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे. सोमवार सुबह विधायक समरेश दास का निधन हो गया.

समरेश दास के निधन के साथ ही बंगाल में कोरोना से किसी टीएमसी विधायक की यह दूसरी मौत है. समरेश दास पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. इससे पहले तमनोश घोष की कोरोना से मौत हो गई थी. कोरोना का संक्रमण पता चलने के बाद दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा था. घोष दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा विधानसभा सीट से विधायक थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

60 साल के तमनोश घोष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. संक्रमण का पता चलने के बाद घोष को 23 मई को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घोष का पिछले एक महीने से इलाज चल रहा था. बाद में जून के अंतिम हफ्ते में उनकी मौत हो गई थी. बंगाल में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 1 लाख से ज्यादा है. हालांकि रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रही है. मृतकों की तादाद 2200 से ज्यादा दर्ज की गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement