पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक सत्यजीत विश्वास की शनिवार शाम अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कृष्णगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक बिस्वास नदिया में एक सरस्वती पूजा उद्घाटन समारोह में थे, जब यह घटना हुई थी. पुलिस ने बताया कि उन्हें नजदीकी शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
Satyajit Biswas, Trinamool Congress (TMC) MLA from Krishnaganj, Nadia was shot dead. More details awaited. #WestBengal pic.twitter.com/juppcNvRIm
— ANI (@ANI) February 9, 2019
राज्य मंत्री रत्ना घोष और तृणमूल के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर दत्ता के साथ फूलबरी में कार्यक्रम में शिरकत करते समय सत्यजीत विश्वास को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. बदमाशों ने उन पर उस वक्त गोलियां चलाई, जब वह स्टेज से नीचे उतर रहे थे. सत्यजीत विश्वास की हाल में शादी हुई थी.
टीएमसी ने बीजेपी को बताया हत्या के लिए जिम्मेदार
इस हत्या के बाद टीएमसी के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर दत्ता ने आरोप लगाया कि इस बुरे काम के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. नादिया टीएमसी पर्यवेक्षक अनुब्रत मोंडल ने भी इस घटना की निंदा की और उन्होंने भी आरोप लगाया कि भाजपा ऐसा कर रही है.
Strongly condemn the heinous killing of Krishnagunj MLA Satyajit Biswas at a Saraswati Puja function!!
We can very well guess who all are behind this, but nothing will stop us from working for the people of Bengal!! Heinous and brutal, extremely saddened by this tragic turn!!
— Madan Mitra| মদন মিত্র (@madanmitraoff) February 9, 2019
ममता सरकार के मंत्री मदन मित्रा ने सरस्वती पूजा समारोह में कृष्णागंज विधायक सत्यजीत विश्वास की जघन्य हत्या की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि हम बहुत अच्छी तरह से अनुमान लगा सकते हैं कि इसके पीछे कौन लोग हैं, लेकिन यह लोग हमें बंगाल के लोगों के लिए काम करने से नहीं रोक पाएंगे.
बीजेपी ने आरोप से किया इनकार
राज्य के भाजपा नेता दिलीप घोष ने आरोपों से इनकार किया. हम मामले की सीबीआई जांच के लिए तैयार है.
पुलिस ने शुरू की जांच
मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने सीआईडी को भी जांच का जिम्मा दिया है. सीआईडी के अफसर पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए हैं.