तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को रविवार को पूर्वी मिदनापुर में सभा के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने थप्पड़ मारने वाले युवक की जमकर धुनाई कर दी. युवक फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
थप्पड़ मारने वाले युवक का नाम देबाशीष आचार्य है. दुर्गापुर इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड ईयर की पढ़ाई करने वाला देबाशीष बाबा रामदेव का शागिर्द है. बताया जाता है कि वह राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का भी समर्थक है. युवक पूर्वी मिदनापुर के तमलुक का रहने वाला है.
हालांकि बीजेपी ने इस थप्पड़ कांड की निंदा करते हुए कहा कि राजनीति में हिंसा के लिए जगह नहीं है. पार्टी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कुछ रिपोर्ट इशारा कर रही हैं कि यह थप्पड़ कांड टीएमसी में जारी खींचतान का नतीजा है.
TMC कार्यकर्ताओं ने किया बीजेपी रैली पर हमला
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी अब अपनी सारी हदें पार करती जा रही है. पहले तो कानून का उल्लंघन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने थप्पड़
मारने वाले युवक को अधमरा कर दिया. इसके बाद टीएमसी समर्थकों ने बीजेपी के रैली पर ही धावा बोल दिया. हाथापाई में बीजेपी के कई समर्थक घायल हो गए.