बजट सत्र के छठे दिन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस चर्चा में हिस्सा लेते हुए टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने ममता बनर्जी की तुलना झांकी की रानी से कर दी. उन्होंने कहा कि जैसे ब्रिटिश हुकुमत ने झांसी की रानी पर जुल्म और प्रहार किए थे, ठीक वैसे ही प्रहार आज मोदी सरकार ममता बनर्जी पर कर रही है.
त्रिवेदी ने कहा कि कुछ दिन पहले इस सदन में उरी फिल्म की खूब चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा, 'मैंने मणिकर्णिका फिल्म देखी और उस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अंग्रेजों ने भारत के लोगों को डरा-धमकाकर हम पर शासन किया. आज वही बचा है और हमें झांसी की रानी की याद आती है.' उन्होंने कहा कि सरकार भी आज सीबीआई और ईडी के नाम पर विरोधियों पर आक्रमण करने का काम कर रही है.
सीबीआई और ममता बनर्जी के बीच हुए विवाद का जिक्र करते हुए टीएमसी सांसद ने कहा कि बीते दिनों बंगाल में जो हुआ वो पहले ब्रिटिश हुकूमत करती थी, लेकिन बंगाल में भी एक झांसी की रानी है जिसका नाम ममता बनर्जी है. त्रिवेदी ने कहा, 'ममता बनर्जी ने कहा कि हम सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका नहीं सकते हैं. ममता बनर्जी ने दिखा दिया कि हम पर कितने भी प्रहार करें, हमें कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि जनता हमारे साथ है.'
मोदी सरकार पर निशाना
इससे पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में वहीं सारे बातें कहीं गईं जिनको प्रधानमंत्री जनसभाओं और संसद के भीतर पहले ही बोल चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा अपनी बात कहते हैं और दूसरों की बात कभी मानते नहीं है.
खड़गे ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों की तुलना पिछली सरकार से की गई, ऐसा करना शोभा नहीं देता. राष्ट्रपति के अभिभाषण का राजनीतिक इस्तेमाल करने ठीक नहीं है और यह सरकार की गिरती मर्यादा को दिखाता है.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है. यह फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. वैसे तो लक्ष्मीबाई की कहानी कई बार छोटे और बड़े पर्दे पर दिखाई दी, लेकिन इस बार कंगना इसे एक अलग ही अंदाज में पेश किया है. वह इस फिल्म की निर्देशक भी हैं. फिल्म के युद्ध दृश्यों से लेकर म्यूजिक में भव्यता दिखाई दे रही है.