scorecardresearch
 

ममता की रैली में सांसद ने गाया गाना, मोदी पर साधा निशाना

डोला सेन ने लोगों के सामने 'जागो जागो ओ सोने वालों, अपनी तकदीर को तुम संभालों' के बोल गुनगुनाएं और लोगों से नोटबंदी के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया.

Advertisement
X
जंतर-मंतर पर TMC ने किया प्रदर्शन
जंतर-मंतर पर TMC ने किया प्रदर्शन

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना कर रही टीएमसी के मंच पर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंच पर पहुंचने से पहले TMC सांसद डोला सेन ने लोगों के सामने गाना गाकर अपना विरोध दर्ज कराया. यूं तो डोला सेन मंच से लगातार नोटबंदी और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करवाती रहीं, लेकिन ममता के मंच पर पहुंचने तक लोगों को बांधे रखने के लिए उन्होंने यह दिलचस्प तरीका अपनाया.

डोला सेन ने लोगों के सामने 'जागो जागो ओ सोने वालों, अपनी तकदीर को तुम संभालों' के बोल गुनगुनाएं और लोगों से नोटबंदी के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया.

TMC के इस प्रदर्शन को अन्य विपक्षी दलों का भी पूरा समर्थन मिला, ममता के आंदोलन का साथ देने जेडीयू के शरद यादव, सपा के धर्मेंद्र यादव और जया बच्चन, NCP के माजिद मेमन और आम आदमी पार्टी के राघव चढ्ढा भी शरीक हुए.

Advertisement
Advertisement