scorecardresearch
 

TMC सांसद इदरीस अली ने कहा, 'अगर ममता बनर्जी को छुआ, तो जल उठेगा पूरा बंगाल'

शारदा चिटफंड घोटाले की जांच का दायरा ज्यों-ज्यों बढ़ता जा रहा है, त्यों-त्यों तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की बेचैनी बढ़ती नजर आ रही है. TMC कांग्रेस के एक सांसद ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर सीबीआई ने शारदा घोटाले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया, तो राज्य जल उठेगा, क्योंकि उनकी इस घोटाले में कोई भूमिका नहीं है.

Advertisement
X
इदरीस अली (फाइल फोटो)
इदरीस अली (फाइल फोटो)

शारदा चिटफंड घोटाले की जांच का दायरा ज्यों-ज्यों बढ़ता जा रहा है, त्यों-त्यों तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की बेचैनी बढ़ती नजर आ रही है. TMC कांग्रेस के एक सांसद ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर सीबीआई ने शारदा घोटाले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया, तो राज्य जल उठेगा, क्योंकि उनकी इस घोटाले में कोई भूमिका नहीं है. शारदा घोटाला: अस्पताल से जेल लाए गए मदन मित्रा

Advertisement

सांसद इदरीस अली ने उत्तरी 24 परगना जिले में एक सभा में कहा, 'ममता बनर्जी न केवल पश्चिम बंगाल की, बल्कि भारत की भी अग्निकन्या हैं. यदि उन्हें छुआ गया या गिरफ्तार किया गया, तो बंगाल जल उठेगा. उस आग में ढेरों लोग मरेंगे.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पश्चिम बंगाल की 'अग्निकन्या' से नहीं निबट सकते. यह छोटी बात नहीं है कि तृणमूल कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनाव में इतनी सीटें जीती.

सांसद इदरीस अली ने दावा किया कि न तृणमूल कांग्रेस की और न ही ममता बनर्जी की शारदा घोटाले में कोई भूमिका है. अली ने कहा, 'अगर कोई उन्हें बदनाम करने की कोशिश करेगा, तो लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा और पार्टी के दो सांसद, कुणाल घोष और श्रृंजॉय बोस को करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement