बता दें कि जगदीप धनखड़ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल का राजभवन सर्विलांस पर है. जगदीप धनखड़ ने कहा कि सर्विलांस से जुड़ी एक लिस्ट राजभवन ने तैयार की है, जिसे जारी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर मामला है. इस मामले में उन्होंने एक गंभीर जांच की शुरुआत कर दी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जा सके. हालांकि जगदीप धनखड़ ने किसी का नाम नहीं लिया.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोले- सर्विलांस पर है राजभवन, बर्दाश्त नहीं करूंगा
राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि वे किसी भी हालत में सर्विलांस बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
राज्यपाल के इन आरोपों पर कृष्णानगर से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गवर्नर जगदीप धनखड़ और बीजेपी पर चुटकी ली है. सांसद महुआ मोइत्रा ने व्यंग्यात्मक लहजे में ट्वीट किया, "अंकल जी अब दावा कर रहे हैं कि वे और पश्चिम बंगाल का राजभवन सर्विलांस पर है, मेरा यकीन मानिए, ये ऐसा काम है जिसको गुजरात से आपके बॉस किसी से भी अच्छा करते हैं, हममें से कोई भी इस मामले में नौसिखिया साबित होगा."
Uncleji now claims he & WB Raj Bhavan premises under surveillance
Believe me, that’s something your bosses from Gujarat do better than anyone else - any of us would be novices at it :-)
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) August 16, 2020
बता दें कि पश्चिम बंगाल में राजभवन और राज्य सरकार के बीच अक्सर टकराव होता रहता है. हाल ही में कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर राजभवन और TMC सरकार के बीच बयानबाजी हुई थी.