तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने रविवार को विवादास्पद बयान देते हुए केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी की तुलना 'नर्तकी' से कर दी. उन्होंने कहा कि सिर्फ श्रृंगार करने से ही कोई नेता नहीं बन सकता.
दस्तीदार ने कहा, ‘सिर्फ नाचने और मेकअप करने से ही आप नेता नहीं बन सकते. वह मेकअप लगाकर कभी नेता नहीं बन सकती.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह ममता बनर्जी को चुनौती देना भूल जाएं. मैं चुनौती देता हूं कि आप मेरे संसदीय क्षेत्र में आएं और अगले आम चुनावों में मुझे हराकर दिखाएं.’
हालांकि दस्तीदार के बयान पर दीपा दासमुंशी ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं इस तरह के भड़काऊ और घटिया टिप्पणियों पर कुछ नहीं कहना चाहती. ऐसे बयान बंगाल की परंपरा के खिलाफ हैं और कांग्रेस की रीतियों के खिलाफ भी.’