scorecardresearch
 

शारदा घोटाला मामले में आरोपी सांसद श्रींजॉय बोस का TMC से इस्तीफा

शारदा चिटफंड मामला तृणमूल कांग्रेस के लिए गले की हड्डी साबित हो रहा है. शारदा घोटाले में आरोपी पार्टी सांसद श्रींजॉय बोस ने गुरुवार को टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है. वह अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं.

Advertisement
X
श्रींजॉय घोष की फाइल फोटो
श्रींजॉय घोष की फाइल फोटो

शारदा चिटफंड मामला तृणमूल कांग्रेस के लिए गले की हड्डी साबित हो रहा है. शारदा घोटाले में आरोपी पार्टी सांसद श्रींजॉय बोस ने गुरुवार को टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है. वह अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बोस ने राज्यसभा के सांसद पद से भी इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के पीछे उन्होंने व्यक्ति‍गत कारणों का हवाला दिया है.

गौरतलब है कि बोस को शारदा घोटाला मामले में सीबीआई ने नवंबर 2014 को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनसे पांच घंटे तक पूछताछ भी की थी. बाद में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी.

Advertisement
Advertisement