पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने नाच-गाने के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. मंच पर 'नागिन-नागिन' गाने की धुन पर महिलाएं डांस करती दिखीं. कई लाउडस्पीकर पर यह गाना चल रहा था और मंच के नीचे लोग सीटी बजाते देखे गए.
जिस मंच पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उस पर एक बड़ा सा बैनर दिखा. बैनर पर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी की तस्वीर लगी थी. बैनर के जरिये लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई थीं.
उत्तर 24 परगना जिले के देगांगा इलाके में सोहई-स्वेतपुर के टीएमसी कार्यकर्ताओं ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था. यहां के टीएमसी कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी के साथ प्रोग्राम कराया था. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Independence Day celebration organised by local Trinamool Congress leaders in Deganga, North 24 Pargana district pic.twitter.com/e47m9vVxki
— Indrajit Kolkata | ইন্দ্রজিৎ কলকাতা (@iindrojit) August 19, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीएमसी का एक नेता माइक पर डांसर को स्टेज पर बुलाता है. स्थानीय नेता ने माइक पर कहा, 'सोहई-स्वेतपुर तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया है. हमारे पंचायत समिति के नेता कुछ ही समय में हमें संबोधित करेंगे.'
ये भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा, बीजेपी-फेसबुक में सांठगांठ
इस कार्यक्रम के बारे में उत्तरी 24 परगना के टीएमसी प्रवक्ता सुनील मुखर्जी ने कहा, यह बिल्कुल गलत है. हमारी मुख्यमंत्री ने कई बार दोहराया है कि ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए. कोरोना महामारी में ऐसे प्रोग्राम नहीं होने चाहिए. व्हाट्सएप पर मैंने वीडियो देखा है. यह गलत है, इसमें कोई संदेह नहीं.