scorecardresearch
 

TMC के सभी पदों से हटाए गए मुकुल रॉय

तृणमूल कांग्रेस में नंबर-2 की हैसियत रखने वाले मुकुल रॉय को शनिवार को पार्टी के अखि‍ल भारतीय महासचिव समेत सभी पदों से हटा दिया गया है. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ मनमुटाव की अटकलों के बीच गुरुवार को उन्हें संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.

Advertisement
X
मुकुल रॉय की फाइल फोटो
मुकुल रॉय की फाइल फोटो

तृणमूल कांग्रेस में नंबर-2 की हैसियत रखने वाले मुकुल रॉय को शनिवार को पार्टी के अखि‍ल भारतीय महासचिव समेत सभी पदों से हटा दिया गया है. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ मनमुटाव की अटकलों के बीच गुरुवार को उन्हें संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. ताजा घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हए रॉय ने कहा कि यह ममता का अधि‍कार है और वह इससे ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहते हैं.

Advertisement

गौरतलब है‍ कि शारदा चिटफंड घोटाला मामले में मुकुल रॉय का नाम सामने आने के बाद से ही ममता बनर्जी के साथ उनकी दूरियां बढ़ रही थीं. मुकुल रॉय ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बजट और कुछ व्यक्तिगत काम की वजह से वह पार्टी की शनिवार को होने वाली कार्यसमिति की बैठक में भाग नहीं ले सकेंगे. इस बीच शनिवार को बैठक में उन्हें अखिल भारतीय महासचिव के पद से हटा दिया गया. इसके साथ ही वह राज्यसभा के नेता पद और पार्टी कार्य समिति के सदस्य से भी हटा दिए गए हैं. ताजा कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉय ने कहा, 'अगर उन्हें (ममता) नई कमिटी बनाने की जरूरत महसूस हो रही है तो यह उनका अधि‍कार है. मुझे इससे ज्यादा इस बारे में कुछ नहीं कहना है.'

रॉय ने गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की थी. समझा जा रहा है कि इसके बाद से ही तृणमूल के अंदर समीकरण बदलने लगे. मुकुल रॉय राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद बहस के दौरान जेटली के बयान से प्रभावित होकर उन्हें बधाई देने गए थे. ममता बनर्जी के जरिए रेल बजट की आलोचना के बाद जिस तरह मुकुल ने पार्टी से अलग होकर रेल बजट को सराहा था उसके बाद से टीएमसी काफी नाराज हो गई थी. ममता ने यूपीए सरकार में दिनेश त्रिवेदी को हटाकर मुकुल रॉय को रेल मंत्री बनाया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement