पश्चिम बंगाल में माकपा समर्थकों पर टीएमसी कर्मियों ने किया हमला, एक की मौत कई घायल
पश्चिम बंगाल में चुनाव की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक संघर्ष की घटनायें काफी तेज होती जा रही हैं. बीती रात पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में स्थित भतार इलाके मे टीएमसी समर्थकों का दल एक गांव में रैली निकालता हुआ पंहुचा, उसके बाद एक एक कर के कई घरों पर हमला करना शुरू कर दिया.
X
- नई दिल्ली,
- 23 मार्च 2015,
- (अपडेटेड 23 मार्च 2015, 1:38 PM IST)
पश्चिम बंगाल में चुनाव की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक संघर्ष की
घटनायें काफी तेज होती जा रही हैं. बीती रात पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले
में स्थित भतार इलाके मे टीएमसी समर्थकों का दल एक गांव में रैली निकालता
हुआ पंहुचा, उसके बाद एक एक कर के कई घरों पर हमला करना शुरू कर दिया. टीएमसी समर्थकों ने माकपा समर्थकों पर हमला करते हुए पीटना शुरू कर दिया और बमबारी भी करने लगे.
टीएमसी समर्थकों द्वारा किए गए इस हमले में करीब आधा दर्जन से ज्यादा माकपा समर्थक घायल हुए जिनमें से तीन को भतार स्वस्थ्य केंद्र और दो को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद अस्पताल में भर्ती एक मंगल हेम्ब्रम नामक माकपा समर्थक की मौत हो गई है.
घटना के बाद माकपा समर्थकों ने टीएमसी समर्थकों के खिलाफ भतार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक ग्यारह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में काफी तनावपूर्ण माहौल बा हुआ है.