scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी का जादू बरकरार, उपचुनाव में TMC की जीत

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बनगांव लोकसभा और कृष्णागंज विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव में जीत हासिल कर ली है.

Advertisement
X
MAMTA BANERJEE
MAMTA BANERJEE

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बनगांव लोकसभा और कृष्णागंज विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव में जीत हासिल कर ली है. भारतीय जनता पार्टी कृष्णागंज सीट पर दूसरे और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तीसरे स्थान पर रही, जबकि बनगांव में माकपा दूसरे और बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. कांग्रेस दोनों ही सीटों पर चौथे स्थान पर रही.

Advertisement

बनगांव से तृणमूल उम्मीदवार ममता बाला ठाकुर ने बीजेपी के सुब्रत ठाकुर को करीब 2.11 लाख वोट से हराया. तृणमूल सांसद कपिल कृष्णा ठाकुर के निधन के बाद उप चुनाव आवश्यक हो गया था. ममताबाला उनकी पत्नी हैं और सुब्रत उनके भतीजे हैं.

इधर, नादिया जिला के कृष्णागंज विधानसभा सीट पर तृणमूल के सत्यजीत बिस्वास बीजेपी उम्मीदवार मानबेंद्र रॉय से 37 हजार वोटोंसे जीत गए.पिछले लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र पर तृणमूल को जितने वोट मिले हैं, वह इस बार भी बरकरार हैं, जबकि बीजेपी का वोट प्रतिशत लगभग दोगुना हो गया है. तृणमूल विधायक सुशील बिस्वास के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को कृष्णागंज विधानसभा उप चुनाव में मिली जीत पर यहां की जनता का आभार जताया. बनर्जी ने कहा, 'हम दोबारा हममें भरोसा जताने और हमें प्यार देने के लिए मां, माटी, मानुष के आभारी हैं. हम उनके साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.'

Advertisement

13 फरवरी को दोनों सीटों के लिए 80 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Advertisement
Advertisement