पश्चिम बंगाल के बर्दवान में एक टीएमसी कार्यकर्ता को नाबालिक लड़की से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
बताया जाता है कि बर्दवान शहर के बैकुण्ठपुर में टीएमसी कार्यकर्ता अरूप मंडल के यहां पिछले कुछ महीनों से चौदह साल की आदिवासी लड़की काम कर रही थी. आरोप है कि अरूप ने बुधवार को नौकरानी से अपने ही घर में बलात्कार किया.
घटना के बाद जब पीड़ित बच्ची अपने घर पहुंची, तो उसने आपबीती अपने परिवार वालों को बताई. इसके बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जाकर बर्दवान थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. बर्दवान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया है.
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप भी कराया है. मामले की जांच जारी है.