पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में गुरूवार को तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.
पुलिस के मुताबिक घटना गुरूवार सुबह डोमकोल इलाके में हुई. मृतकों की पहचान ए आर अली और हैदर अली के रूप में हुई है. ये दोनों तृणमूल कांग्रेस के समर्थक बताए जा रहे हैं.
चश्मदीदों के मुताबिक ये दोनों एक कुटिया में बैठे हुए थे तभी अज्ञात लोगों ने इन्हें निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई. दोनों लोगों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का दावा है कि हमलावर सीपीआई(एम)-कांग्रेस गठबंधन के समर्थक थे. आपको बता दें कि बीते कुछ महीने में कांग्रेस के कई समर्थकों ने पाला बदलकर तृणमूल का दामन थाम लिया है.