कच्चातीवू के ‘नजदीक’ श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए तमिलनाडु सरकार ने एक बार फिर मांग उठाई है कि भारत को द्वीप श्रीलंका से 'वापस' ले लेना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि नागपट्टनम से रवाना हुए 15 मछुआरों को 21 सितंबर को श्रीलंकाई नौसेना ने पकड़ लिया था. उन्होंने मछुआरों की तत्काल रिहाई और उनकी 28 नौकाओं को छुड़ाने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा कि पाक जलडमरूमध्य में मछुआरों को मछली पकड़ने के उनके परंपरागत जल क्षेत्र में जाने से 'रोकने' और 'डराने-धमकाने' के इरादे से निर्दोष और नि:शस्त्र मछुआरों की हालिया गिरफ्तारी कच्चातीवू के पास हुई.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को लिखे पत्र में कहा कि 1974 और 1976 में हुए समझौतों के तहत भारत द्वारा श्रीलंका को दिया गया कच्चातीवू 'हमेशा से हमारे मछुआरों के लिए मछली पकड़ने का परंपरागत क्षेत्र रहा है.'
-इनपुट भाषा