दो नकाबपोश युवक तिरुनेलवेली स्थित राजकीय हाईस्कूल में परिसर में घुस गए और धारदार हथियार से छात्राओं पर हमला किया जिसमें दो छात्राएं घायल हो गईं.
पुलिस ने बताया कि युवक हमला करने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि छात्राओं को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अम्बाई सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नाराज अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जिससे कडयम-पोट्टापुतुर रोड पर यातायात एक घंटे से अधिक समय के लिए बाधित हो गया.