बंगाल की खाड़ी में इस साल अक्टूबर में भारत और अमेरिकी नौसेना का संयुक्त अभ्यास होने वाला है. इस अभ्यास में जापानी नौसेना भी हिस्सा लेने वाली थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे को देखते हुए फिलहाल जापान को हटा दिया गया है.
अंग्रेजी अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 'मालाबार नेवल कॉम्बैट एक्सरसाइज' के नाम से मशहूर नौसेना के संयुक्त अभ्यास के लिए जुलाई में दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक होने वाली है. सितंबर में पीएम मोदी के जापान के दौरे के बावजूद संयुक्त अभ्यास के लिए जापान के नाम पर अभी सहमति नहीं दी गई है.
जापान और अमेरिका दोनों ही 'मालाबार नेवल कॉम्बैट एक्सरसाइज' में भारत के साथ हर साल संयुक्त अभ्यास के लिए राजी हैं और इसके लिए दबाव भी बनाते रहते हैं. लेकिन पीएम मोदी के चीन दौरे को देखते हुए भारत नहीं चाहता है कि बेवजह कोई बवाल हो. इसके पीछे की वजह है चीन-जापान के बिगड़े हुए कूटनीतिक रिश्ते. इसे ध्यान में रखते हुए रक्षा मंत्रालय ने भारत-जापान के संयुक्त नौसेना अभ्यास जिमेक्स (Jimex) को ही हर साल की तरह नवंबर में किए जाने पर सहमति दी है.
आपको बता दें कि इससे पहले की यूपीए सरकार ने भी 'मालाबार नेवल कॉम्बैट एक्सरसाइज' से जापान और अमेरिका के अनुरोध के बावजूद जापान को अलग रखा था.