प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात साबित कर दी है कि विकास की राह में आ रही बाधाओं को दूर करने को लेकर वे कितने सतर्क हैं. इसकी एक झलक उस दौरान मिली, जब उन्होंने पिछले सप्ताह कुछ नौकरशाहों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की.
एक अंग्रेजी अखबार ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है. दरअसल, PM मोदी कुछ राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकास के कामों के बारे में जानकारी ले रहे थे. इसमें बिहार, झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि राज्यों के मुख्य सचिव जवाब दे रहे थे. इस दौरान बिहार के मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि गंगा नदी पर गांधी सेतु पर हो रहा काम अब करीब-करीब समाप्त होने को है.
दिलचस्प बात यह है कि उनके जवाब के बाद प्रधानमंत्री ने वह फोटो अपलोड कर दी, जिसमें पुल का काम आधा-अधूरा नजर आया. इसके आगे मुख्य सचिव से कोई जवाब देते नहीं बना. पटना में एक और गांधी सेतु बनेगा
PM मोदी ने बेहतर सुझाव देने पर कुछ राज्यों के सचिवों की तारीफ भी की. प्रधानमंत्री की हिदायत यह थी कि बुनियादी ढांचे को सुधारने पर ज्यादा जोर दिया जाए, ताकि तरक्की में बाधा न आए.