बीजेपी के शीर्ष नेता पार्टी अध्यक्ष पद पर अमित शाह की नियुक्ति की पुष्टि के लिए 10 अगस्त को दिल्ली में एकत्र होंगे. बीजेपी राष्ट्रीय परिषद में दो हजार सदस्य हैं, जिसकी बैठक रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगी.
जानकारी के मुताबिक, पद पर नियुक्ति की पुष्टि के बाद अमित शाह अपनी नई टीम का गठन करेंगे जो आगे पार्टी की अगुवाई करेगी. बताया जाता है कि नई टीम में कई युवा नेता होंगे और पार्टी मतदाताओं के साथ रिश्ते को मजबूती प्रदान करने पर ध्यान देगी.
रविवार को होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल होंगे. संसद सत्र जारी रहे इसलिए बैठक का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है.