बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब मिलकर तालीम का ऐसा माहौल बनाएं कि कोई अनपढ न रहे, सभी पढें-लिखें.
पटना में स्थित मदरसा इस्लामिया शमशुल होदा के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेते हुए नीतीश ने कहा कि सब मिलकर तालीम का ऐसा माहौल बनाएं कि कोई अनपढ न रहे, सभी पढें-लिखें.
उन्होंने कहा कि अगर हम अपने प्रदेश के लोगों की तालीम पर ध्यान दें और उनकी सेहत का ख्याल रखें तो यहां के लोगों को कुछ नहीं चाहिए और वह अपना रास्ता खुद ढूंढ लेंगे और किसी से पीछे नहीं रहेंगे.
नीतीश ने कहा कि तालीम बहुत जरूरी और सबसे बडी चीज है उसके बिना कुछ भी नहीं हो सकता. हम लोगों का इस ओर ध्यान है ही और ऐसा करके बिहार की जनता पर वे कोई एहसान नहीं कर रहे हैं बल्कि यह उनका फर्ज है तथा ऐसा करने के लिए ही उन्हें लोगों ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया है.