scorecardresearch
 

Sex क्राइम के लिए टू पीस वाली डमी भी जिम्‍मेदार

अब जल्‍द ही मुंबई के बाजारों में गार्मेंट्स स्‍टोर के आगे लॉन्‍जरी और छोटे कपड़ों में महिलाओं की डमीज नहीं दिखाई देंगी.

Advertisement
X
lingerie mannequins
lingerie mannequins

अब जल्‍द ही मुंबई के बाजारों में गार्मेंट्स स्‍टोर के आगे लॉन्‍जरी और छोटे कपड़ों में महिलाओं की डमीज नहीं दिखाई देंगी. महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन शोषण के मद्देनजर बृहनमुंबई म्‍यूनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी कि बीएमसी ने एक प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है जिसमें मुंबई में महिलाओं के सेमी न्‍यूड पुतलों को दुकानों या सार्वजनिक जगहों पर लगाने पर पाबंदी लगाने की मांग की गई है.

Advertisement

बीमएसी का कहना है महिलाओं पर बढ़ती यौन हिंसा को देखते हुए इन डमीज को बैन करना जरूरी हो गया है. बीएमसी का तर्क है कि अंडरगार्मेंट्स को जिस तरह इन डमीज के जरिए शॉप के मालिक बाहर प्रदर्शित कर बेचते हैं, वह बहुत अपमानजनक है.

227 कॉर्पोरेटर वाली बीएमसी की जनरल बॉडी ने बीएमसी कमिश्‍नर सीताराम कुंते से मांग की है कि दुकानों के बाहर इस तरह की डमीज लगाने पर पाबंदी लगाई जाए. घाटकोपर से बीजेपी की कॉर्पोरेटर रितु तवड़े ने 26 अप्रैल को यह प्रस्‍ताव पेश किया था, जिसे 16 मई को बीएमसी की जनरल बॉडी ने मंजूरी दे दी. म्यूनिसिपल कमिश्नर की स्वीकृति मिलने के बाद यह नया नियम मुंबई में लागू हो जाएगा.

देश में बलात्‍कार की वारदातों के मामले में मुंबई दूसरे नंबर पर आता है. ऐसे में कॉर्पोरेटर रितु तवड़े का कहना है कि लॉन्‍जरी की दुकानों के बाहर महिलाओं के सेमी न्‍यूड कपड़े अश्‍लीलता फैलाते हैं और इससे पुरुष 'गलत काम' करने के लिए प्रेरित होते हैं.

Advertisement

तवड़े का कहना है, 'टू पीस वाली डमीज लोगों को महिलाओं पर यौन हिंसा के लिए उकसाती हैं. इन डमीज को इस तरह से सेमी न्यूड प्रदर्शित करने की जरूरत क्या है? सभी को यह सोचना चाहिए कि बाजार से गुजरती महिलाएं इन्हें देखकर शर्मसार होती हैं.'

उधर ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई है. अभिनेत्री गुल पनाग ने इस मुद्दे पर खुलकर ट्वीट किया है. पढ़ें गुल पनाग के कुछ ट्वीट...

@GulPanag arre, then who will say 'madam, mujhe lagta hai aapko yeh fit aayegi' *stares at boobs* *hands a bra* ROFL.

@GulPanag In an orthodox country like Saudi, lingerie shops have only male salespersons.

‏@GulPanag 8h How about they ban men from working in shops selling #lingerie?

Gul Panag ‏@GulPanag 8h > RT @SachinKalbag: If there should be a ban, the BMC should stop lingerie shops from transliterating lingerie into Devnagari as लिंगरी.

Advertisement
Advertisement