scorecardresearch
 

संघ की असलियत उजागर होने से बौखलाए सुदर्शन: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व सर संघचालक केसी सुदर्शन द्वारा कश्मीर समस्या को लेकर दिवंगत प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और इन्दिरा गांधी पर की गई टिप्पणी की कडी निन्दा की है.

Advertisement
X

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व सर संघचालक केसी सुदर्शन द्वारा कश्मीर समस्या को लेकर दिवंगत प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और इन्दिरा गांधी पर की गई टिप्पणी की कडी निन्दा की है.

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी करना यह दर्शाता है कि संघ के लोगों की बम कांड में संलिप्तता उजागर हो जाने के कारण वे बौखला गये हैं.

गहलोत ने जारी बयान में कहा कि देश की जनता के सामने संघ का साम्प्रदायिक चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है. संघ की गिरती साख से लोगों का ध्यान बंटाने की नीयत से सुदर्शन अनर्गल बयानबाजी पर उतर आये है.

गहलोत ने कहा कि दिवंगत इन्दिरा गांधी को लेकर जो गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी सुदर्शन ने की है उसकी जितनी निंदा की जाय कम है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संगाम से लेकर आजाद भारत के इतिहास में नेहरु, गांधी परिवार के योगदान से पूरा देश परिचित है.
उन्होंने कहा कि सुदर्शन बतायें कि देश की स्वतंत्रता संगाम में और आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता में संघ की क्या भूमिका रही है. उनहोंने कहा कि लगता है कि सुदर्शन संघ की असलियत उजागर हो जाने को लेकर अपराधबोध से ग्रसित है इसलिये दिवंगतों के खिालफ भी अनर्गल टिप्पणियां कर रहे है.

Advertisement
Advertisement