पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हार्दिक पटेल ने पटेल समुदाय के आरक्षण अभियान को पुनर्जीर्वित करने के लिए कोर समिति का गठन किया. हार्दिक की गिरफ्तारी के बाद यह आंदोलन शांत पड़ गया था.
हार्दिक फिलहाल सूरत की एक जेल में बंद हैं और देशद्रोह के मामले का सामना कर रहे हैं. पीएएएस के प्रवक्ता रिषिकेश पटेल ने बताया कि आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हार्दिक ने पीएएएस की नई कोर समिति का गठन किया है. प्रवक्ता ने बताया कि पीएएएस के 11 संयोजकों को इस कोर समिति का सदस्य बनाया गया है जो आंदोलन के संबंध में फैसला करेंगे.
गौरतलब हो कि हार्दिक पर लगे विद्रोह के चार्ज कथित तौर पर उनके 3 अक्टूबर के भड़कीले बयानों की वजह से लगे थे जिनमें उन्होंने पाटीदारों को उकसाया कि वो आत्महत्या करने कि बजाय पुलिसवालों को मारें.
-इनपुट भाषा