scorecardresearch
 

भारत-पाक के अधिकारियों ने हॉटलाइन पर की बातचीत, सीजफायर जारी रखने पर सहमति

जानकारी के मुताबिक यह बातचीत करीब 10 मिनट तक चली. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों देशों ने बातचीत के दौरान संघर्ष विराम जारी रखने पर सहमति जताई है.

Advertisement
X
सीमा पर तैनात जवान (फोटो- Getty Images)
सीमा पर तैनात जवान (फोटो- Getty Images)

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशालय के अधिकारियों ने आज हॉटलाइन पर बातचीत की. हालांकि, सीमापार से हो रहे सीजफायर उल्लंघन पर चर्चा नहीं हुई. सेना के प्रवक्ता कर्नल अमर आनंद ने कहा कि प्रक्रिया के अनुसार, दोनों देशों के ब्रिगेडियर स्तरीय अधिकारियों के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई.

सेना की तरह से इस बातचीत को रुटीन बताया गया है. प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि सैन्य अभियान महानिदेशक स्तरीय (शीर्ष स्तर) बातचीत नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक यह बातचीत करीब 10 मिनट तक चली. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों देशों ने बातचीत के दौरान संघर्ष विराम जारी रखने पर सहमति जताई है.

घुसपैठ की फिराक में आतंकी

जम्मू-कश्मीर में 450 आतंकी घुसपैठ की तैयारी में हैं. यह खुलासा खुफिया रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में तबाही मचाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के 450 आतंकियों को 'पीओके' के लॉन्च पैड पर इकट्ठा किया है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक घुसपैठ के लिए 11 नए लॉन्च पैड भी सक्रिय किए गए हैं. 'आजतक' के पास मौजूद इस रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा से पहले बड़े धमाके करने की फ़िराक में हैं. इस बीच केंद्रीय राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय जितेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करना है. बुधवार से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था पवित्र शिवलिंग के दर्शन के लिए रवाना हो रहा है.  

Advertisement
Advertisement