आज देश 60 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. अब से चंद घंटे बाद राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड शुरू हो जाएगी लेकिन, सोमवार जब सुबह हुई तो दिल्ली ने खुद को कोहरे से लिपटा पाया.
पूरी दिल्ली और एनसीआर घने कोहरे में लिपटा हुआ था. कोहरा इतना कि इससे तमाम रेल गाड़ियां और हवाई उड़ान बाधित हो गई हैं. लेकिन सर्दी और कोहरे के बावजूद हमारे जवान मुस्तैद हैं. आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए दिल्ली, मुंबई समेत देश के तमाम जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
आतंकवादी हमले के खतरों को देखते हुए गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के बेहद चाक-चौबंद इंतजाम हैं. राज्यों की पुलिस औऱ खुफिया एजेंसियों ने इस बार बेहतर तालमेल के जरिए आतंकियों की साजिश को नाकाम करने की पूरी योजना तैयार की है.
खबर मिलते ही यूपी पुलिस ने जिस तरह नोएडा में दो आतंकियों को मार गिराया उससे पुलिस की सतर्कता का अंदाजा लग जाता है. पुलिस की मुस्तैदी का अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है कि एनकाउंटर नोएडा में हुआ लेकिन मुंबई पुलिस भी फौरन हरकत में आ गई.
महाराष्ट्र के डीजीपी एएन रॉय ने कहा कि नोएडा में मारे गए आतंकियों के बाद हमने भी पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है. हम किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है.
जाहिर है इस बार पुलिस खुफिया एजेंसियों और मुखबिरों से मिलने वाली एक छोटी से छोटी सूचना की भी गहरी पड़ताल कर रही है. ताकि दहशतगर्द उनकी बेफिक्री का फायदा नहीं उठा सकें.. मुंबई और दिल्ली की पुलिस खास चौकसी बरत रही है.