scorecardresearch
 

Today's Cancelled Trains: आज 821 ट्रेनें कैंसिल, सफर पर निकलने से पहले यहां देखें लिस्ट

IRCTC, Indian Railways Cancelled and diverted Trains Today List: सोमवार यानी 2 मार्च को 821 ट्रेनें रद्द हो गई हैं. इसमें दिल्ली से हावड़ा, छपरा, पटना, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी समेत कई बड़े शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.

Advertisement
X
irctc, Indian Railways Cancelled Trains list updates (रेलवे ने रद्द कीं कई ट्रेनें)
irctc, Indian Railways Cancelled Trains list updates (रेलवे ने रद्द कीं कई ट्रेनें)

Advertisement

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सोमवार को कैंसिल रहने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. रेलवे के मुताबिक सोमवार यानी 2 मार्च को 821 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रद्द रहने वाली ट्रेनों में ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें हैं. ऐसें में आज के दिन यात्रा करने वाले लोगों को रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट को देखकर ही बाहर निकलना चाहिए.

कैंसिल की गई ट्रेनों में पैसेंजर, मेल, स्पेशल, जनशताब्दी, संपर्क क्रांति, हमसफर, सप्त क्रांति एक्सप्रेस और कई डबल डेकर शामिल हैं. इसमें दिल्ली से हावड़ा, छपरा, पटना, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी समेत कई बड़े शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.

1_030220080438.jpg

भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा जारी की गई लिस्ट के के मुताबिक 2 मार्च को 594 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, 227 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

Advertisement

2_030220080447.jpg

इसके अलावा सोमवार को चलने वाली 24 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. वहीं, 31 के रूट को डायवर्ट किया गया है. साथ ही कई ट्रेनें ट्रैक रिपेयरिंग व अन्य कारणों से घंटों की देरी से चल रही हैं.

कैंसिल रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement