भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सोमवार को कैंसिल रहने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. रेलवे के मुताबिक सोमवार यानी 2 मार्च को 821 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रद्द रहने वाली ट्रेनों में ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें हैं. ऐसें में आज के दिन यात्रा करने वाले लोगों को रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट को देखकर ही बाहर निकलना चाहिए.
कैंसिल की गई ट्रेनों में पैसेंजर, मेल, स्पेशल, जनशताब्दी, संपर्क क्रांति, हमसफर, सप्त क्रांति एक्सप्रेस और कई डबल डेकर शामिल हैं. इसमें दिल्ली से हावड़ा, छपरा, पटना, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी समेत कई बड़े शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा जारी की गई लिस्ट के के मुताबिक 2 मार्च को 594 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, 227 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
इसके अलावा सोमवार को चलने वाली 24 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. वहीं, 31 के रूट को डायवर्ट किया गया है. साथ ही कई ट्रेनें ट्रैक रिपेयरिंग व अन्य कारणों से घंटों की देरी से चल रही हैं.
कैंसिल रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.