विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने दिवंगत कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी और उनके बेटे तनवीर की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की.
तोगड़िया ने अपनी शिकायत में कहा है कि जाकिया और उनके बेटे तनवीर को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं. विहिप नेता ने कहा कि वह न तो कभी इन दोनों से मिले, न ही उनसे बात की, इसके बाद भी उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और धमकी दी है.
जाकिया और तनवीर ने पुलिस महानिदेशक से शिकायत की थी कि तोगड़िया ने 10 मई को एसआईटी के समक्ष पेश होने के बाद धमकी भरा बयान दिया था. एसआईटी 2002 के गुजरात दंगों की जांच कर रही है. इसी दंगे में एहसान जाफरी मारे गए थे.