अलगाववादी नेता मसरत अली की रिहाई का मामला गरमाता जा रहा है. जम्मू कश्मीर में पीडीपी की सहयोगी पार्टी बीजेपी भी इस बाबत विरोध दर्ज कर चुकी है. विश्व हिन्दू परिषद्(वीएचपी) अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि क्या इस तरह की हरकत कर अगला चुनाव पाकिस्तान में कराना चाहते हैं.
अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, तोगड़िया ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुफ्ती के चुनावी माहौल वाले बयान को लेकर भारतीय शर्मिंदा हैं. धारा 370 के बारे में तोगड़िया ने कहा कि मैं आप सभी लोगों को ये बता दूं कि धारा 370 को जम्मू कश्मीर से जरूर हटाया जाएगा. प्रधानमंत्री भारत के किसी भी हिस्से से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन वो श्रीनगर जाकर नगर निकाय का चुनाव भी नहीं लड़ सकता है. इस बात को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
तोगड़िया ने कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद सत्ता में हैं. राज्य के लोगों ने उन पर यकीन किया. इसका उन्हें सम्मान करना चाहिए. मुफ्ती को लोगों के हित में काम करना चाहिेए.