कश्मीर के सर्वदलीय दौरे के बीच अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने सभी वर्गों से अपील की कि वे उम्मीद की एक खिड़की खोलें ताकि पिछले तीन महीने से अशांत घाटी की फिजां में बदलाव आये.
उन्होंने कहा कि सर्वदलीय दौरे से साफ जाहिर है कि पूरा देश इस मुद्दे को लेकर चिंतित है और कश्मीरी लोगों के दर्द को महसूस करता है.
खुर्शीद ने कहा, ‘आज दुनियाभर में इस मुद्दे को लेकर चिंता का इजहार किया जा रहा है और कश्मीर के लोगों के प्रति संवेदना जतायी जा रही है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे एक खिड़की खोलें. मुझे उम्मीद है कि कोई न कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा.’
क्या अयोध्या मामले पर 24 सितंबर के फैसले से सांप्रदायिक हिंसा की आशंका है, इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि सतर्क रहने की जरूरत है.