आपने इस देश में हर तरह की चोरी की कहानी सुनी होगी. कभी कीमती समानों की चोरी, कभी गाड़ियों की चोरी , कभी पुराने एंटिक्स की चोरी. लेकिन चेन्नई में हुई इस चोरी के बारे में सुनकर आपको हंसी भी आएगी और आश्चर्य भी होगा. चेन्नई में चोरों ने महंगे मॉड्यूलर टॉयलेट सीट पर अपना हाथ साफ कर लिया है.
दरअसल, पुणे की कंपनी सारापलास्ट ने चेन्नई के कई पब्लिक प्लेस पर महंगे मॉड्यूलर टॉयलेट्स लगाए थे. कंपनी के मुताबिक इन टॉयलेट्स की कीमत करीब 80 हजार रुपये हैं. इस मॉड्यूलर टॉयलेट की लंबाई 4 फीट, चौड़ाई 4 फीट और इसका वजन 85 किलो है. लेकिन चेन्नई कॉरपोरेशन और साराप्लास्ट उस वक्त सकते में आ गई जब उन्हें ये पता चला कि चोर उन महंगे टॉयलेट्स को चुरा कर फरार हो गए हैं.
मामला तब और भी दिलचस्प हो गया जब कंपनी के अधिकारी इस चोरी की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे. थाने पहुंच कर जब दारोगा बाबू को ये बताया गया मॉड्यूलर टॉयलेट की चोरी हुई है तो थाने में मौजूद पुलिस वाले हंस हंस कर लोटपोट हो गए और शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया.
हालांकि चेन्नई कॉरपोरेशन की मदद से साराप्लास्ट की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि साराप्लास्ट ने चेन्नई के 12 जगहों पर ऐसे 42 मॉड्यूलर टॉयलेट लगाए थे. कंपनी ने इसके रख-रखाव के लिए आदमी भी बहाल किया है जो सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक रहते हैं. लेकिन रात में किसी गार्ड के ना होने का फायदा चोरों ने उठा लिया.