scorecardresearch
 

ट्रेन के टॉयलेट में खाने-पीने का सामान, बीमार पड़ रहे यात्री

जहां एक ओर सारे देश में स्वच्छ भारत की बात की जा रही है वहीं रेलवे में ठीक इसका उल्टा होता दिख रहा है. एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि दिल्ली से केरल आने-जाने वाली ट्रेन केरल एक्सप्रेस के टॉयलेट में बाकायदा खाने-पीने का सामान रखा जाता है.

Advertisement
X
भारतीय रेल
भारतीय रेल

जहां एक ओर सारे देश में स्वच्छ भारत की बात की जा रही है वहीं रेलवे में ठीक इसका उल्टा होता दिख रहा है. एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि दिल्ली से केरल आने-जाने वाली ट्रेन केरल एक्सप्रेस के टॉयलेट में बाकायदा खाने-पीने का सामान रखा जाता है. इस ट्रेन के अलावा कई और ट्रेनों में इस तरह का काम होता है और यात्रियों के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं की जाती है जिसके चलते बड़ी संख्या में यात्री बीमार पड़ जाते हैं.

Advertisement

अखबार ने दक्षिण रेलवे की कई ट्रेनों के बारे में बताया है कि गंदे ढंग से खाना रखने के अलावा बदबूदार वेटर खाना परोसते हैं जिनके शरीर से दुर्गंध आती है. इस तरह की गंदगी का ही नतीजा है कि अजमेर-एर्नाकुलम मरुसागर एक्सप्रेस के 50 यात्रियों को इस तरह का गंदा खाना खाने के कारण फूड पॉयजनिंग हो गई और उन्हें रास्ते में ही अस्पताल में दाखिल कराया गया.

ऐसा नहीं है कि सिर्फ दक्षिण भारत की ट्रेनों में गंदगी होती है, पूर्व रेल का तो इसमें कोई जवाब नहीं है. गंदी ट्रेनें, गंदे टॉयलेट तो आम बात है. टॉयलेट में पानी न होना एक आम शिकायत है. खाने के मामले में यहां भी यही हाल है. दिल्ली से रांची आने-जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के खाने की तो सबसे ज्यादा शिकायत होती है. एक बार तो उसके खाने को खाकर एक सांसद अस्पताल पहुंच गए थे.

Advertisement

नई सरकार के आने के बाद रेल यात्रियों में कुछ उम्मीद बंधी थी लेकिन उसमें कोई प्रगति नहीं हुई है और रेलवे के दावे ज्यों के त्यों हैं.

Advertisement
Advertisement