जनलोकपाल बिल और अन्ना हजारे के समर्थन में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने पटना के कारगिल चौक के समीप अंशन एवं धरना दिया.
इंडिया अगेंस्ट करप्शन की बिहार इकाई के मीडिया प्रभारी संजय दत्ता ने बताया कि जनलोकपाल बिल और दिल्ली में सांकेतिक अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे के समर्थन में आज पटना के कारगिल चौक के समीप आयोजित एक दिवसीय अनशन और धरना कार्यक्रम में शहर के कई प्रबुद्ध लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने विचार रखे.
इस बीच भारत सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी हरिनारायणानंद ने राहुल को लेकर अन्ना द्वारा की गयी टिप्पणी को नासमझी भरा और राजनीति से प्रेरित बताया है.
बिहार प्रदेश भारत सेवक समाज द्वारा आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में हरिनारायाणानंद ने अन्ना के इस कथन की निंदा की कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने से देश को खतरा उत्पन्न हो जाएगा .
उन्होंने इसे नासमझी भरा और राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोकसभा में बहुमत रखने वाली पार्टी जिसे भी प्रधानमंत्री के रूप में चुनेगी वह इस पद पर आसीन हो सकता है.