पश्चिम बंगाल की फिल्म इंडस्ट्री भी अब नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हो गई है. टॉलीवुड नाम से मशहूर पश्चिम बंगाल के कई नामी कलाकारों से CAA, NRC और NPR का विरोध किया है. इन कलाकारों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फिल्मी हस्तियां लगातार शेयर कर रही हैं. इस वीडियो में पश्चिम बंगाल के कलाकार कह रहे हैं कि वे कागज नहीं दिखाएंगे.
इस क्लिप में कलाकार फैज अहमद फैज और दूसरे लेखकों-कवियों की रचनाओं को लेकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. विरोध करने वालों में पश्चिम बंगाल के दिग्गज कलाकार सव्यसाची मुखर्जी से लेकर अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा शामिल हैं.
तुम आओगे और चले जाओगेকাগজ আমরা দেখবো না।
কাগজ মোটেই দেখাবো না।#NoCAANoNRCNoNPR@SwarajIndiaWb pic.twitter.com/GYnfO9TcXK
— Avik Saha (@aviksahaindia) January 13, 2020
90 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत सब्यसाची चक्रवर्ती के बयान से होती है, इस वीडियो के शरुआत में सब्यसाची चक्रवर्ती कहते हैं, "एक राजा आएगा और चला जाएगा, लेकिन हमलोग कोई कागज नहीं दिखाएंगे, तुम्हारा जुल्म जारी रह सकता है...तुम आओगे और चले जाओगे...लेकिन हमलोग कोई कागज नहीं दिखाएंगे."
अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी कहती हैं, "हमारे दिल में प्यार के साथ-साथ क्रांति भी है, हमलोग न ही पीछे हटेंगे और न ही कागज दिखाएंगे."
बीजेपी पर हमला करती हुई जानी-मानी अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा कहती हैं, "धर्म के आधार पर देश को बांटकर आप नहीं बचेंगे, आपको कागज नहीं दिखाया जाएगा."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर हमला करते हुए नंदना सेन ने कहा कि आप मन की बात के जरिये देश के लोगों को जाति के आधार पर बांटते हैं.
गले में जन गण मन, दिल में संविधान
गायक रुपम इस्लाम ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय गान जन गण मन हमारे गले में बसता है और दिल में भारत का संविधान है, संघर्ष करने के लिए लोग सड़कों पर है, ये संघर्ष नहीं रुकेगा और हमलोग कागज नहीं दिखाएंगे. वीडियो में सुमन मुखोपाध्यायन और धृतिमान चटर्जी ने कहा कि 150 करोड़ लोग पेट भरने की समस्या का निपटारा चाहते हैं, हमें न तो मंदिर चाहिए और न ही मस्जिद, हम देश भर में आजादी चाहते हैं, हम लोग आजादी का नारा लगाएंगे और कागज नहीं दिखाएंगे.