अगर किसी लड़की को इम्प्रेस करने की कोशिश में आपके सारे दांव-पेच 'चाइनीज माल' साबित हो रहे हैं, तो समझ लीजिए कि आप कुछ ऐसी आदतों की गिरफ्त में हैं, जिन्हें लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं करतीं. अरसे से आपके वेलेंटाइन डे फीके बीत रहे हैं या लड़कियां बात करने से कतराती हैं, तो इसके पीछे यही आदतें हो सकती हैं. लड़कियों की अटेंशन हासिल करनी है तो कोशिश करिए और बदल डालिए इन आदतों को.
आपकी ये आदतें लड़कियों को हैं नापसंद
1. घूरते क्या हो: मंगल बाजार में दिखने वाले उन लड़कों की तरह 'बिहेव' करना बंद कीजिए जो लड़कियों को घूरते हैं तो बस घूरते ही रहते हैं, गोया उनकी आंखें न हों, पत्थर का बटन हो. लड़कियां प्यार से देखा जाना पसंद करती हैं, वह भी एक सीमा में.
2. पहले खुजा ही ले भाई: माना कि 'प्रकृति की पुकार' की अनदेखी नहीं करनी चाहिए लेकिन हर जगह हर बार खुजाते रहने से आपकी छवि धड़ाम हो जाती है. खास तौर से अंग विशेष को. लड़कियों के सामने सज्जन की तरह पेश आना चाहिए, लेकिन आप जाने-अनजाने चचा खुजली को श्रद्धांजलि
देने लगते है. ज्यादा समस्या है तो पहले बाथरूम में जाकर कायदे से खुजला लें, तब आकर हाय हेलो करें. वरना लड़की रिंग कटर पकड़ा कर निकल लेगी.
3. बोल्ड का मतलब बदचलन नहीं: बोल्ड रवैये और आधुनिक कपड़े धारण करने वाली लड़की के बारे गलत धारणाएं न बनाएं. हाजिरजवाबी और बोल्डनेस एक क्वालिटी है. कैरेक्टर सर्टिफिकेट बांटने वाले लड़के सख्त नापसंद किए जाते हैं.
4. ब्रेकअप के बाद संभावनाएं: आपके आस-पास की किसी लड़की का हाल ही में ब्रेकअप हुआ हो और आप लार टपकाते हुए संभावनाएं तलाशने पहुंच जाएं, तो यह निहायत छिछोरापन ही कहलाएगा. 'तुमने वो खोया जो तुम्हें प्यार ही नहीं करता था' या 'तुम्हारी लाइफ में अच्छा लड़का आएगा' टाइप बातें करते हुए इमोशनल जाल मत बिछाइए. नई दौर की लड़कियां इन साजिशों को खूब समझती हैं.
5. डियो और
परफ्यूम: अगर आप उनमें से हैं जो घर से निकलते वक्त चेहरे और बालों को हजार बार आइने में देखते हैं, लेकिन डियो लगाना भूल जाते हैं. तो गांठ बांध लें कि लड़कियां शरीर से आने वाली 'अझेल' बदबू पसंद नहीं करतीं. पसीना अच्छी चीज है, लेकिन दुर्गंध को नैचुरल बताकर जायज मत ठहराइए. करीब आप तब आएंगे, जब पास खड़े रहने लायक होंगे.
6. जहां ये तेरी नजर है: अगर आप लड़कियों के अपर लिप्स, आईब्रो, आर्म पिट्स और वैक्सिंग आदि पर नजर गड़ाए रखते हैं और जब-तब उनका जिक्र करते रहते हैं तो मान लीजिए कि लड़कियों की नजर में आप ब्लैक लिस्टेड हो चुके हैं.
7. मूत्र विसर्जन, गूजी
उत्सर्जन: दिव्य रत्नों की तलाश में उंगली रूपी फावड़े से जब-तब नाक खोदते रहने वालों का चांस भी मर चुका है. सड़क पर खुलेआम सूसू करने वाले भी ऐसा ही समझें. शरीर से जो 'आउटपुट' नैचुरल रूप से निकलता है, उसे सबके सामने निकालना जरूरी नहीं है. इसके लिए मनुष्य ने गुसलखाने की खोज की है. आस-पास खोजकर निवृत हो लिया करें.
8. खुल्लम खुल्ला अश्लीलता: दफ्तर-कॉलेज में खुलेआम गंदी तस्वीरें और अश्लील साइट देखने वाले सख्त नापसंद किए जाते हैं. आशा है आप इस बात को जानते होंगे. अमल भी किया करें.
9. खुले में डकार: माना कि आप बहुत स्वादिष्ट भोजन करते हैं लेकिन डकार लेकर पाचन तंत्र के सुचारु रूप से चलने का ऐलान करने की जरूरत नहीं है. खास तौर से तब, जब आप लहसुन और पुदीने की चटनी खाकर बैठे हों. आप कुंभकर्ण टाइप साउंड करने लगते हैं.
10. डोले से मन न डुलेगा: आपका शर्ट के दो बटन खोलकर चलना और डोले-शोले दिखाने के लिए आतुर होना लड़कियों में खीझ ही पैदा करता है. इसलिए अंग प्रदर्शन से बचें, खली न बनें. फाइटिंग की जरूरत रिंग में पड़ती है, असल जिंदगी में नहीं.