scorecardresearch
 

प्रयाग में बीजेपी की परिवर्तन रैलीः पीएम मोदी के भाषण की 11 खास बातें

इलाहाबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवर्तन रैली में यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी. परेड ग्राउंड में हुई रैली में केंद्र सरकार की दो साल की उपलब्धियों और यूपी की बदहाली की चर्चा करते हुए उन्होंने बीजेपी के लिए वोट मांगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने मायावती और मुलायम पर हमला बोला
पीएम मोदी ने मायावती और मुलायम पर हमला बोला

Advertisement

इलाहाबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवर्तन रैली में यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी. परेड ग्राउंड में हुई रैली में केंद्र सरकार की दो साल की उपलब्धियों और यूपी की बदहाली की चर्चा करते हुए उन्होंने बीजेपी के लिए वोट मांगे. बीएसपी प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर एक साथ हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने भाषण में विकास को फोकस में रखा.

परिवर्तन रैली में पीएम मोदी के भाषण की 11 प्रमुख बातें -

1. असम में जनता ने बड़ी विजय दी. मोबाइल की लाइट जलाकर असम की जनता का किया अभिवादन.

2. असम जैसा बदलाव यूपी में भी आना चाहिए. देश में जब-जब तकलीफ ज्‍यादा बढ़ी है तो सबसे पहले हिंदुस्‍तान को बचाने यूपी ही आया है.

Advertisement

3. लोगों को लगता है मोदीजी अमेरिका गए थे तो ये हो गया...स्विट्जरलैंड गए थे तो ये हो गया....दुनिया भर में भारत-भारत-भारत , ये सब आपकी बदौलत हो रहा है.

4. गंगा सिर्फ जल नहीं, विचारधारा है. मां गंगा विचार देती है, यमुना कर्म का संदेश और सरस्‍वती जो दिखाई नहीं देती वो श्रद्धा देती है.

5. यूपी में आज से एक नए यज्ञ की शुरुआत हो रही है. विकास यात्रा बढ़ाने के लिए हमें आपका समर्थन चाहिए. यह यज्ञ तब सफल होगा जब आप जातिवाद, सांप्रदायवाद, भाई-भतीजावाद की आहुति देंगे.

6. इलाहाबाद की धरती ने महान रत्‍न दिए हैं. यूपी में बदलाव लाने के लिए विकास के रास्‍ते पर चलना होगा. हर मुसीबत का एक ही उपाय है विकास.

7. नौकरी के लिए उस युवक पर क्‍या बीतती होगी, जो अपनी मां के गहने बेचने पर मजबूर होता है. मैं राज्‍य सरकारों से अपील करता हूं कि वो इंटरव्‍यू खत्‍म करे, योग्‍यता को प्राथमिकता दें.

8. यूपी में मजेदार कॉट्रैक्‍ट चलता है. जब यहां मायावती की सरकार थी, तब मुलायम सिंहजी की पार्टी उन पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाती थी. पांच साल हो गए, मायावती पर मुलायम सिंह ने कुछ भी नहीं किया. ऐसा मायावती भी करती हैं.


पढ़ेंः परिवर्तन रैली में मोदी बोले- माया-मुलायम की लूट की जुगलबंदी खत्म किए बिना विकास संभव नहीं

Advertisement

9. इन दोनों की जुगलबंदी है. पांच साल हमारी बारी और पांच साल तुम्‍हारी बारी. यूपी में ये पांच-पांच साल लूटने की ठेकेदारी बंद होनी चाहिए. मुझे अपनी सेवा करने का मौका दीजिए.

10. इतने बड़े प्रदेश को मैं बर्बाद होते नहीं देख सकता. हमें यूपी को गुंडागर्दी, भाई भतीजावाद से बचाना है. आपका सांसद होने के नाते जो काम यहां पचास साल में नहीं हुआ, वह हम करेंगे.

11. सभी जनता के सर्वे ने हमें फर्स्‍ट क्‍लास पास किया. सफाई करने में जो धूल उड़ रही है, उसमें हमारी अच्‍छाई नहीं दिखाई दे रही है.

Advertisement
Advertisement