बार-बार की चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान की ओर से भारत में आतंकवादी हमले जारी रहे. हाल ही में उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने बुधवार रात पहली बार एलओसी पार कर PoK में घुसकर उसके पाले हुए कई आतंकियों को मार गिराया है. जानिए विदेश मंत्रालय और DGMO की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें.
1. जम्मू कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है.
2. आतंकवादियों की घुसपैठ लगातार बढ़ रही है.
3. जो भी आतंकी आए उन्होंने अपना पाक कनेक्शन कबूला.
4. उरी के सबूत हमने पाकिस्तान को सौंप दिए हैं.
5. पाकिस्तान की जमीन से आतंक फल फूल रहा है.
6. कल रात हमें सीमापार आतंकियों की सूचना मिली फिर हमने सर्जिकल स्ट्राइक की.
7. सर्जिकल स्ट्राइक में दुश्मनों को काफी नुकसान पहुंचा. हमने कई आतंकियों को मार गिराया.
8. आतंकियों को एकदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
9. हमने इस बाबत पाक DGMO को बता दिया है.
10. तीन किलोमीटर तक घुसकर हमारे कमांडोज पीओके में 8 आतंकी कैंप तबाह कर आए.
11. एमआई 17 चॉपर से गए थे कमांडोज.
12. रात साढ़े बारह बजे से तड़के साढ़े चार बजे तक चली यह कार्रवाई
13. करीब चार घंटे तक चला ऑपरेशन.
ऐसा पहली बार हुआ है....
पूर्व जनरल विक्रम सिंह ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि पॉलिटिकल इंटेंट क्लीयर हुआ है. और उसी के तहत ये कार्रवाई हुई है. इसके लिए हम हमेशा तैयार रहते हैं.