संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अभिभाषण के साथ सत्र का आगाज किया. अपने भाषण में मुखर्जी ने सरकारी योजनाओं की कामयाबियां गिनवाई हैं. राष्ट्रपाति ने कहा कि ये ऐतिहासिक बजट है, पहली बार इस बजट में रेल बजट को आम बजट में शामिल किया गया है. केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास की विचारधारा के तहत आगे बढ़ रही है. राष्ट्रपति ने नोटबंदी से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक पर सरकार की तारीफों के पल बांधे जिस पर पीएम मोदी समेत सांसदों ने खूब मेज़ बजाई.
जानिए राष्ट्रपति के अभिभाषण की 12 अहम बातें
1. आतंक को मुंहतोड़ जवाब
- आतंक के सामने देश बिल्कुल नहीं झुकेगा, हमने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया
2. कालेधन पर सरकार की पीठ थपथपाई
- कालेधन - बेनामी सम्पति के खिलाफ कड़े कानून
3. नोटबंदी का फैसला साहसी
- 8 नबंवर को सरकार ने विमुद्रीकरण का साहसिक फैसला लिया, जाली करेंसी और कालेधन के खिलाफ जंग में ये एक बड़ा फैसला था
4. वरिष्ठ नागरिकों पर फोकस
- वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार पेंशन पर मिलेगा 8 फीसदी रिटर्न
5. पिछड़े वर्गों और महिलाओं को सशक्त करने की पहल
- एससी, एसटी और महिला उद्यमी के लिए सरकार प्रतिबद्ध, पहली बार तीन महिला पायलेट वायुसेना में बनी.
- सरकार का नारी शक्ति पर लक्ष्य, सेना में भी बराबरी का मौका.
- वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व के तहत गर्भवती महिलाओं की उचित देखरेख और उनकी सुविधाओं को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है.
6. गरीबों के लिए ख़ास योजना
- 13 करोड़ गरीब सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े,
- पीएम मृदा योजना के तहत 2 लाख करोड़ का लोन दिया गया.
5.6 करोड़ लोन के आवेदन प्राप्त हुए थे.
- दीनदयाल अंत्योदय योजना के 16 हजार करोड़ रुपये दिए गए.
7. किसान कल्याण योजनाएं
- अच्छे मॉनसून और किसान योजनाओं से फायदा, किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड दिया गया, खरीफ की फसल में 6 फीसदी की वृद्धि
8. रुरल मिशन के लिए सक्रिय-मिशन
- इंद्रधनुष से हर बच्चे को टीका लगा. 55 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य
9. उज्जवला गैस योजना
- पीएम उज्जवला योजना से 5 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन मिले
- 2.2 करोड़ लोगों ने एलपीजी की सब्सिडी छोड़ी
10. बैंक खातों पर ज़ोर
- हर गरीब को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया
- गांवों में लोगों को बैंकिंग लाइसेंस दिए गए
- 26 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं
11. स्वच्छ भारत सफल
स्वच्छ भारत मिशन बना भारत का जन आंदोलन
12. पूर्वोत्तर फोकस
पूर्वोत्तर राज्यों में शांति छाई है और आतंकी गतिविधियों पर रोक लग गई है.