नोटबंदी के दौरान देश के 15 बड़े राजनीतिक दलों ने 167 करोड़ की पुरानी राशि बैंकों में जमा कराई. इस दौरान सबसे ज्यादा पैसा मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने जमा कराया है. ये आंकड़े फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट और इनकम टैक्स विभाग ने जारी किए हैं.
BSP ने जमा कराए 104 करोड़
नोटबंदी के 50 दिनों के दौरान सबसे ज्यादा पुराने नोट बीएसपी ने जमा कराए. कुल 167 करोड़ में से 104 करोड़ रुपये अकेले बीएसपी ने जमा कराए. बाकी 14 राजनीतिक पार्टियों ने सिर्फ 63 करोड़ की राशि ही जमा कराई.
BJP-CONG ने भी जमा कराई बैन करेंसी
देश के अलग-अलग हिस्सों में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 4 करोड़ 75 लाख के पुराने नोट बैंकों में जमा कराए. जबकि कांग्रेस की बात की जाए तो उसने 3 करोड़ 20 लाख की पुरानी राशि बैंकों में जमा कराई. एजेंसियों ने बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राष्ट्रीय पार्टियों और 9 क्षेत्रीय पार्टियों के बैंक खातों से ये आंकड़ें जारी किए हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भी शामिल है.