पठानकोट हमले को लेकर भारत के सख्त रुख से यह साफ हो गया है कि वह पाकिस्तान को सस्ते में नहीं जाने देगा. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान से आए जांच दल से दो-टूक कहा है कि उन्हें भी पाकिस्तान जाने की इजाजत मिले. आइए जानते हैं NIA किन पांच तरीकों से पाकिस्तान को घेरने वाली है.
1. पाक जेआइटी से एनआईए की मांग- हमें जाने दो पाक.
2. कासिफ जान से पूछताछ करना चाहती है एनआईए.
3. मसूद अजहर से पूछताछ करना चाहती है एनआईए.
4. रऊफ असगर से भी पूछताछ का मन है एनआईए का.
5. पाक जांच टीम को आतंकियों की कॉल डिटेल्स सौंपी गई.