साझा बयान में बोले ट्रंप- अमेरिका का सच्चा दोस्त है भारत, दोनों देश आतंकवाद से प्रभावित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली मुलाकात में द्विपक्षी औऱ वैश्विक हित के तमाम मुद्दों पर बात हुई. साझा वक्तव्य में दोनों नेताओं ने सहयोग को नए मुकाम तक ले जाने और आतंकवाद के खात्मे के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई. व्हाइट हाउस में पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका का फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने किया.
ट्रंप से मुलाकात के बाद PM मोदी बोले: भारत-अमेरिका ग्लोबल इंजन ऑफ ग्रोथ
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे को दोनों देशों के बीच सहयोग के इतिहास में महत्वपूर्ण पृष्ठ बताया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को महान पीएम बताते हुए, उनके कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका में मोदी की मौजूदगी सम्मान की बात है. व्हाइट हाउस में ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने मोदी का जोरदार स्वागत किया. जिसका पीएम मोदी ने आभार प्रकट किया.
पढ़ें: सलाउद्दीन कैसे डॉक्टरी की पढ़ाई करते-करते बन गया आतंकी?
सैयद मोहम्मद यूसुफ शाह को सैयद सलाहुद्दीन के नाम से ही जाना जाता है. उसका मकसद कश्मीर को आजाद कराना है. सलाउद्दीन ने पिछले साल धमकी दी थी कि वह जम्मू-कश्मीर को भारतीय सैनिकों की कब्रगाह बना देगा. भारत पिछले कुछ समय से इसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने में जुटा था.
दिल्लीः एक शख्स और 10 आधार कार्ड, फाइनेंस कंपनी को ऐसे लगाता था चूना
फुलप्रूफ बॉयोमैट्रिक तरीके से बनाए जाने वाले आधार कार्ड को भी क्या एक आदमी अलग-अलग नामों से बनवा सकता है. आप सोच रहे होंगे कि यह हरगिज संभव नहीं. लेकिन एक शख्स निजी फाइनेंस कंपनी को फर्जी आधार के जरिए महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को फाइनेंस करवाकर चूना लगा रहा था. पुलिस में शिकायत के बाद फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स को नॉर्थ दिल्ली की रूपनगर थाना पुलिस ने धर दबोचा.
चीन की जेल में बंद कैंसर पीड़ित नोबेल पुरस्कार विजेता ल्यू शियाबो रिहा
चीन की जेल में बंद नोबल शांति पुरस्कार विजेता ल्यू शियाबो को इलाज के लिए पेरोल पर रिहा किया गया. उनके वकील ने आज बताया कि पिछले महीने ही पता चला था कि वे लीवर कैंसर से पीड़ित हैं और यह रोग अंतिम चरणों में है. ल्यू के चिंतित समर्थकों ने उनकी बिना शर्त रिहाई की मांग की थी.