बॉलीवुड में साल 2012 अभिनेत्रियों के नाम रहा, क्योंकि इस साल विद्या बालन की ‘कहानी’ करीना कपूर की ‘हीरोइन’, रानी मुखर्जी की ‘अइया’ और श्रीदेवी की ‘इंग्लिश विंग्लिश’ ने पुरुषों के वर्चस्व को एक तरह से चुनौती दे डाली. इसी साल विद्या बालन, करीना कपूर, एशा देओल और जेनेलिया डिसूजा शादी के बंधन में बंध गईं.
'डर्टी पिक्चर' ने मचाया धमाल
साल की शुरुआत विद्या बालन की ‘कहानी’ से हुई. विद्या पिछले साल अपनी सुपरहिट ‘द डर्टी पिक्चर’ के जरिए अपनी गजब की अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं. ‘कहानी’ में एक सात माह की गर्भवती महिला के किरदार में विद्या की जमकर सराहना हुई. फिल्म में कोई अन्य बड़ा सितारा मौजूद नहीं था. विद्या 14 दिसंबर को यूटीवी के प्रमुख सिद्धार्थ राय कपूर के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं.
‘राज 3’ ने भी जमाया रंग
बिपाशा का ‘राज 3’ में भी एक असफल होती सुपरस्टार का किरदार काफी पसंद किया गया और ‘राज 3’ एक हिट फिल्म साबित हुई.
करीना कपूर ने दिखाए जलवे
करीना कपूर को वैसे तो अधिकतर नायक प्रधान फिल्मों में ग्लैमरस किरदारों में देखा गया है लेकिन मधुर भंडारकर की ‘हीरोइन’ पूरी तरह करीना के कंधों पर टिकी रही. यह फिल्म भी ऐसी सुपरस्टार की कहानी है जिसकी विफलताओं का दौर शुरू हो चुका है. फिल्म सुपरहिट तो नहीं रही लेकिन करीना अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं. याद रहे कि 'हीरोइन' वही फिल्म है, जिसके लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को साइन किया गया था, लेकिन गर्भवती होने के कारण उन्होंने फिल्म में काम करने में असमर्थता जताई थी. पांच साल के प्रेम संबन्धों के बाद 16 अक्तूबर को करीना और अभिनेता सैफ अली खान विवाह बंधन में बंध गए.
पर्दे पर रानी मुखर्जी की वापसी
रानी मुखर्जी भी काफी समय तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद अब दर्शकों के बीच आईं. रानी की ‘अईया’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. इससे पहले रानी ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में नजर आई थीं.
श्रीदेवी ने दिखलाई झलक
‘सदमा’, ‘चांदनी’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘लम्हे’ जैसी फिल्मों से फिल्मी दुनिया में धाक जमाने वाली श्रीदेवी ने पूरे 15 साल के बाद ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के साथ वापसी की. इस फिल्म में श्रीदेवी एक ऐसी पारंपरिक भारतीय गृहिणी की भूमिका में हैं जिसपर उस परिवार की जिम्मेदारी है जो कि कभी उसका शुक्रगुजार नहीं रहा. कहानी में यह महिला एक शादी में शामिल होने के लिए न्यूयार्क जाती है और फिर अंग्रेजी का प्रशिक्षण लेती है. कहानी इसी महिला के चारों ओर घूमती है कि वह किस तरह अपना सम्मान वापस हासिल करती है. फिल्मकार आर बाल्की की पत्नी गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित इस फिल्म को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में काफी सराहना मिली.
एक-दूजे के हुए रितेश-जेनीलिया
रितेश देशमुख और जेनीलिया डिसूजा ने तीन फरवरी को पारंपरिक मराठी शैली में शादी की और एक दिन बाद एक चर्च में भी एक-दूजे का साथ निभाने की कसमें खाईं. रितेश मराठी परिवार से हैं और जेनीलिया कैथोलिक ईसाई हैं.
चर्चा में रहीं ये शादियां...
अभिनेता धर्मेन्द्र व अभिनेत्री हेमामालिनी की बेटी ईशा देओल 29 जून को पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से व्यवसायी भरत तख्तानी के साथ विवाह बंधन में बंध गयीं. भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री लीजा रे ने अपने प्रबंधन सलाहकार जेसन देहानी के साथ 20 अक्तूबर को कैलिफोर्निया में शादी कर ली. दिल्ली में 11 मार्च को अभिनेत्री राइमा सेन ने अपने मित्र और एक रेस्तरां संचालक शिव करण सिंह से विवाह कर लिया. दक्षिण के मेगास्टार चिरंजीवी के पुत्र रामचरण तेजा ने 14 जून को अपनी बचपन की मित्र उपासना से विवाह कर लिया.