ब्रिटेन के दो शीर्ष मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समकक्षों से मंगलवार को अलग-अलग मुलाकात करेंगे. इस दौरान द्विपक्षीय व्यापार एवं आर्थिक संबंध जैसे मुद्दे मुख्य एजेंडा होंगे.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग और वित्त मंत्री जॉर्ज ओसबोर्न अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर कल मुंबई पहुंचेंगे और मंगलवार को वे दिल्ली में बैठक करेंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने आज संवाददाताओं से कहा कि उनके विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि ओसबोर्न और उनके समकक्ष अरुण जेटली के बीच अलग से बैठक का भी आग्रह किया गया है.