scorecardresearch
 

दुनियाभर के सीईओ करते हैं महात्मा गांधी का बखान

दुनियाभर के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) महात्मा गांधी का बखान करते हैं. पीडब्ल्यूसी द्वारा विश्व में सीईओ पर कराए गए सर्वेक्षण में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर सीईओ तीन हस्तियों से सबसे अधिक प्रभावित हैं, जिनमें गांधी का नाम शामिल है.

Advertisement
X
महात्मा गांधी
महात्मा गांधी

दुनियाभर के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) महात्मा गांधी का बखान करते हैं. पीडब्ल्यूसी द्वारा विश्वभर में सीईओ पर कराए गए सर्वेक्षण में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर सीईओ तीन हस्तियों से सबसे अधिक प्रभावित हैं, जिनमें गांधी का नाम शामिल है.

Advertisement

सर्वेक्षण में विन्सटन चर्चिल शीर्ष पर हैं, जबकि स्टीव जॉब्स (एप्पल के सह संस्थापक) दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, महात्मा गांधी तीसरे पायदान पर हैं.

पीडब्ल्यूसी ने अपने वार्षिक सर्वेक्षण में दुनियाभर के 1,400 सीईओ से पूछा कि वे सबसे अधिक किस नेता को पसंद करते हैं.

सीईओ ने योद्धाओं में नेपोलियन, सिकंदर महान, सुधारकों में जैक वेल्च, प्रतिकूल परिस्थिति में काम करने वालों में विन्सटन चर्चिल, अब्राहम लिंकन, जन नेताओं में महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला को पसंद किया. पीडब्ल्यूसी के मुताबिक, नेल्सन मंडेला चौथे, जैक वेल्च पांचवें और अब्राहम लिंकन छठे पायदान पर रहे.

Advertisement
Advertisement