सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक टॉप कमांडर को गिरफ्तार किया है. जुनैद उर्फ मंजूर उर्फ अरशद नाम का यह आतंकवादी पिछले 14 सालों से घाटी में सक्रिय था.सोमवार को उसके बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जुनैद को तुर्कपोरा इलाके से पिछले हफ्ते बुधवार रात पकड़ा गया.
पुलिस ने अब तक उसकी गिरफ्तारी की सूचना गुप्त रखी थी क्योंकि उससे पूछताछ में जो जानकारी मिली थी, उसके आधार पर आगे के ऑपरेशन किए जा रहे थे.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एक गुप्त सूचना पर सेना और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. जुनैद एक घर में छिपा हुआ था. उसने सुरक्षा बलों के घेरे को तोड़कर भागने की कोशिश की, मगर नाकाम रहा.जवानों ने उसे दबोचकर काबू में कर लिया. उसके पास से एक एके56 राइफल, दो मैगजीन और 60 राउंड कारतूस के बरामद हुए.
जुनैद न सिर्फ खुद आतंक की वारदातों में शामिल रहा है, बल्कि वह पाकिस्तान से घुसपैठ कर आने वाले दूसरे आतंकवादियों के लिए गाइड का काम भी करता था.वह घुसपैठ करने में भी मददगार साबित होता था. जुनैद पिछले हफ्ते भी गांदरबल जिले में सुरक्षा बलों के शिकंजे में आते-आते रह गया था. तब पुलिस ने एक रेड में पांच आतंकवादियों को मार गिराया था.