scorecardresearch
 

22 अगस्त 2012: किन खबरों पर रहेगी नजर

22 अगस्त 2012 को इन अहम खबरों पर रहेगी नजर.

Advertisement
X
संसद
संसद

22 अगस्त 2012 को इन अहम खबरों पर रहेगी नजर.

Advertisement

संसद मानसून सत्र
बुधवार को संसद के दोनों सदन में हंगामे के आसार हैं. कोयला ब्लॉक आवंटन पर सीएजी रिपोर्ट के आधार पर विपक्ष प्रधानमंत्री मनमोहन से इस्तीफे की मांग कर रहा है.

भाजपा संसदीय दल की बैठक
सदन में अपनी आगे की रणनीति तय करने के लिए भाजपा संसदीय दल की बैठक 9.30 बजे होगी.

यूपीए समन्वय समिति की बैठक
संसद के सुचारू संचालन हेतु यूपीए की समन्वय समिति की बैठक होगी. इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी भी शामिल होंगी.

सुप्रीम कोर्ट में टाटा-राडिया टेप मामला
सुप्रीम कोर्ट रतन टाटा की उस याचिका पर सुनवाई करेगी. जिसमें रतन टाटा ने उनके और नीरा राडिया की बातचीत के टेप को सार्वजनिक न करने की मांग की है.

गीतिका शर्मा खुदकुशी मामला
गीतिका शर्मा के खुदकुशी मामले में गोपाल गोयल कांडा की भूमिका की जांच करेगी दिल्ली पुलिस.

Advertisement

नेहरू कप (फुटबॉल)
नेहरू कप का आगाज आज. उद्घाटक मुकाबले में सीरिया से भिड़ेगा भारत.

Advertisement
Advertisement