बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. पढ़िए उनके संबोधन की 10 बड़ी बातें.
1. कल से 15 दिन तक चलेगा विकास पर्व कार्यक्रम.
2. विकास पर्व पर 200 जगह चलेगा कार्यक्रम.
3. अपने क्षेत्रों में रात गुजारेंगे एमपी और एमएलए.
4. हमारी तीस टीमें लोगों के बीच जाएंगी.
5. हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है.
6. यूपीए 1 और यूपीए 2 ने ऐसा काम किया, जिससे दुनिया मानने लगी कि भारत की विकास गाथा खत्म हो गई है.
7. 21वीं शताब्दी भारत की शताब्दी है.
8. हमारी सरकार ने गरीबी हटाने पर ज्यादा जोर दिया है.
9. किसानों के लिए हमारी बीमा योजना फायदेमंद रहीं.
10. अगले तीन साल हमारी प्राथमिकता सिर्फ विकास ही है.