scorecardresearch
 

YEAR ENDER: 2017 में इकोनॉमी का बैरोमीटर, दे रहा सटीक जायजा

पूरे साल के दौरान पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी से देश की जीडीपी ग्रोथ को झटका लगा. नवंबर 2016 में नोटबंदी के फैसले के बाद 2017 की पहली तिमाही और वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) के दौरान देश ने दुनिया की सबसे तेज भागने वाली अर्थव्यवस्था का तमगा गंवा गिया...

Advertisement
X
इकोनॉमी का बैरोमीटर
इकोनॉमी का बैरोमीटर

Advertisement

साल 2017 भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहद अहम रहा. इस साल जहां देश में आर्थिक सुधारों की रफ्तार को बढ़ाते हुए कई अहम फैसले लिए गए. साल की शुरुआत नोटबंदी के दबाव से हुई जिसके असर से अर्थव्यवस्था का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहा. वहीं साल के मध्य में देश के टैक्स ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए जीएसटी लागू किया गया जिसने अर्थव्यवस्था को जोर का झटका दिया. आइए जानते हैं कि 2017 के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में बैरोमीटर की तरह काम करने वाले मानक क्या कहते हैं.

जीडीपी में गिरावट का साल

जीडीपी ग्रोथ के लिहाज से 2017 उतार-चढ़ाव से भरा रहा. पूरे साल के दौरान पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी से देश की जीडीपी ग्रोथ को झटका लगा. नवंबर 2016 में नोटबंदी के फैसले के बाद 2017 की पहली तिमाही और वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) के दौरान देश ने दुनिया की सबसे तेज भागने वाली अर्थव्यवस्था का तमगा गंवा गिया. इस तिमाही के दौरान जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसदी पर पहुंच गई थी जबकी इसी तिमाही के दौरान भारत से पीछे चल रहे चीन ने 6.9 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की थी. इसके बाद साल के दौरान वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में जीडीपी ग्रोथ को दूसरा बड़ा झटका और वह लुढ़ककर 5.7 फीसदी पर पहुंच गई. इस झटके के लिए जीएसटी की तैयारी को जिम्मेदार माना गया. हालांकि 2017 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीएसटी और नोटबंदी के प्रभाव से राहत मिली और एक बार फिर जीएसटी ग्रोथ 6.3 फीसदी पर पहुंच गई.

Advertisement

बेलगाम होती महंगाई

महंगाई दर के लिहाज से साल 2017 केन्द्र सरकार के लिए कड़ी चुनौतियां लेकर आया. जहां 2016 तक महंगाई ने सरकार को कच्चे तेल की गिरती कीमतों के चलते राहत देने का काम किया वहीं 2017 लगातार महंगाई में इजाफे का नाम रहा. 2017 की शुरुआत में साल दर साल के आधार पर महंगाई दर 3.17 फीसदी दर्ज हुई तो मार्च और अप्रैल के दौरान यह 3.65 फीसदी और 3.81 फीसदी क्रमश: हो गई. हालांकि इसके बाद अप्रैल से लेकर जुलाई तक महंगाई दर में जोरदार गिरावट दर्ज हुई और जून 2017 में यह गिरकर 1.54 फीसदी पर पहुंच गई. जून में आई यह गिरावट सरकार के लिए राहत का आखिरी महीना था क्योंकि जुलाई में जीएसटी लागू होने के बाद से देश में महंगाई दर में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. महंगाई दर अक्टूबर में 3.58 फीसदी से बढ़कर नवंबर में साल के उच्चतम स्तर 4.88 फीसदी पर पहुंच गया. केन्द्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई में यह इजाफा खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे और देश में सब्जियों की कीमत में तेजी के चलते देखने को मिल रहा है.

औद्योगिक उत्पादन

देश में औद्योगिक उत्पादन (इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन) के हिसाब से 2017 बेहद खराब साबित हुआ. साल के दौरान नोटबंदी और जीएसटी जैसे बड़े आर्थिक फैसलों का सीधा असर उत्पादन क्षेत्र पर पड़ा. साल के शुरुआत जनवरी में औद्योगिक उत्पादन ग्रोथ 3 फीसदी के स्तर पर था तो जीएसटी लागू होने से पहले जून में यह शून्य के नीचे चला गया और जुलाई के दौरान महज 1 फीसदी के स्तर पर पहुंचा. हालांकि अगस्त और सितंबर के दौरान जीएसटी का दवाब कम होने पर एक बार फिर 4 फीसदी के ऊपर पहुंचा लेकिन अक्टूबर में फिर लुढ़ककर 2.2 फीसदी पर पहुंच गया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: YEAR ENDER: 2018 में तैयार होंगे बीजेपी के ये पांच चुनावी एजेंडा

रिकॉर्ड के नाम रहा शेयर बाजार का ये साल

भारतीय शेयर बाजार के लिहाज से 2017 बेहद खास रहा. इस साल शेयर बाजार पर दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार नए कीर्तिमान स्थापित किए. साल के शुरुआत में जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर प्रमुख इंडेक्स 26,227 के न्यूनतम स्तर पर रहा तो मार्च तक सेंसेक्स ने 28.716 के स्तर का नया रिकॉर्ड छुआ. वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 ने 2 जनवरी को 8179 के स्तर से आगे बढ़ते हुए मार्च 2017 तक 9000 के स्तर के पार जाकर इतिहास रचा. वहीं जुलाई तक निफ्टी ने 10,010 के स्तर पर नया रिकॉर्ड बनाया तो सेंसेक्स ने भी  पहले जून में 30,000 के स्तर पर नया रिकॉर्ड रचा तो जुलाई में 31,128 के स्तर पर नया कीर्तिमान बनाया. शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स इसी तरह लगातार छलांग लगाते हुए साल के अंतिम महीने में रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. मध्य दिसंबर तक निफ्टी 10,445 के स्तर पर तो सेंसेक्स 33,836 के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है.

डॉलर के मुकाबले मजबूत हो गया रुपया

बीते एक साल के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया ने जोरदार बढ़त बनाई है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में जनवरी 2017 तक जहां एक डॉलर के मुकाबले रुपया 67.90 के भाव पर ट्रेड कर रहा था वहीं मौजूदा समय में 1 डॉलर के बदले अंतरराष्ट्रीय बाजार में 64.12 रुपये ट्रेड हो रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपये में यह मजबूती पूरे 2017 के दौरान जारी रही. जनवरी के उच्चतम स्तर 67.90 के मुकाबले 3 जुलाई 2017 को 1 डॉलर के बदले 64.59 रुपये ट्रेड हो रहा था. वहीं 4 सितंबर को रुपये का 1 डॉलर के मुकाबले भाव 63.35 के न्यूनतम स्तर पर था. डॉलर के मुकाबले रुपये में दर्ज यह मजबूती खासतौर पर बीते एक साल के दौरान विदेशी निवेशकों द्वारा देश में लाए जा रहे डॉलर के चलते देखने को मिली है. गौरतलब है कि डॉलर लाने वाले विदेशी निवेशकों को भारत में स्टॉक खरीदने के लिए अपने डॉलर को रुपये में बदलने की जरूरत पड़ती है.

Advertisement
Advertisement