scorecardresearch
 

बिहार: इन पांच खबरों से जानिए राज्य का हाल

बिहार में मंगलवार देर रात आए तूफान ने जहां 32 जानें ले लीं तो वहीं दूसरी ओर बारिश से बर्बाद हुई फसलों से किसानों का हाल बेहाल है. पढ़िए, राज्य की प्रमुख खबरें...

Advertisement
X
बिहार में तूफान के बाद का नजारा
बिहार में तूफान के बाद का नजारा

बिहार में मंगलवार देर रात आए तूफान ने जहां 32 जानें ले लीं तो वहीं दूसरी ओर बारिश से बर्बाद हुई फसलों से किसानों का हाल बेहाल है. पढ़िए राज्य की प्रमुख खबरें-

1. पटना: मसरत को लेकर प्रदर्शन
मसरत आलम के खिलाफ भारत मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन. प्रदर्शनकारियों ने मसरत का पुतला दहन किया और उसे देशद्रोही करार देते हुए फांसी देने की भी मांग की.

2. सहरसा: किसानों ने खेतों में लगाई आग
बारिश के चलते फसल बर्बाद होने से नाराज किसानों ने खेतों में लगाई आग. बेमौसम बरसात के चलते बर्बाद गेहूं की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं.

3. बेगूसराय: सिर मुंडाकर गांव घुमाया
चोरी के आरोपी में भीड़ ने तीन बच्चों को जमकर पीटा और फिर उनका सिर मुंड़ाकर गांव में घुमाया.

4. मधेपुरा: आंधी ने मचाई तबाही
पूर्णिया और मधेपुरा जिले में मंगलवार रात आई आंधी ने मचाई तबाही. भीषण आंधी तूफान के चलते 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 लोग घायल हो गए.

5. चंपारण: मांगी एक करोड़ की फिरौती
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक अपहृत व्यापारी को छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है.

Advertisement
Advertisement