scorecardresearch
 

बीजेपी की लिस्ट जारी, एक क्लिक में पढ़िए 21 मार्च की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

Advertisement

11:37 PM बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने गिरिराज सिंह से मुलाकात की

11:36 PM ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 100 उम्मीदवारों की लिस्ट

11:23 PM बिहार के प्रभारी और महासचिव भूपेंद्र यादव ने गिरिराज सिंह से की मुलाकात

गिरिराज सिंह ने पार्टी को साफ किया कि चुनाव लड़ेंगे तो नबादा से लड़ेगे, नहीं तो चुनाव नहीं लड़ेंगे. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ,गिरिराज सिंह को मनाने की ज़िम्मेदारी दी गई है.

11:03 PM मिस्र में केमिकल प्लांट में धमाका, कम से कम 10 लोगों की मौत

09:15 PM कल सुबह 11 बजे होगी बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

08:56 PM लाल कृष्ण आडवाणी की संसदीय सीट छीन ली: सुरजेवाला

08:35 PM अरुणाचल वेस्ट से किरण रिजिजू लड़ेंगे चुनाव

07:56 PM फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर को टिकट, चौधरी बाबूलाल का टिकट कटा

Advertisement

07:54 PM बिहार की सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं

07:53 PM बिहार की सभी 17 सीटों के उम्मीदवारों के नाम फाइनल

07:51 PM आसनसोल से बाबुल सुप्रियो को टिकट

07:50 PM बदायूं से संघमित्रा मौर्य को बीजेपी का टिकट

07:49 PM मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान को टिकट

07:47 PM झालावाड़ से दुष्यंत सिंह लड़ेंगे चुनाव

07:46 PM कश्मीर के उधमपुर से जितेंद्र सिंह को टिकट

07:45 PM गंगानगर से निहाल चंद चौहान को टिकट

07:45 PM बीकानेर से अर्जुन मेघवाल को टिकट

07:44 PM मुंबई नार्थ सेंट्रल से पूनम महाजन को टिकट

07:43 PM मथुरा से हेमामालिनी होंगी उम्मीदवार

07:42 PM अमित शाह गांधी नगर से लड़ेंगे चुनाव

07:41 PM उन्नाव से साक्षी महाराज लड़ेंगे चुनाव

07:40 PM नागपुर से नितिन गडकरी को टिकट

07:39 PM गांधीनगर से आड़वाणी का टिकट कटा

07:39 PM बीजेपी की लिस्ट जारी, लालकृष्ण आडवाणी का टिकट कटा

07:38 PM सत्यपाल सिंह बागपत से होंगे उम्मीदवार

07:37 PM मुरादाबाद से कंवर सर्वेश कुमार को टिकट

07:35 PM लखनऊ से राजनाथ सिंह ही होंगे उम्मीदवार

07:35 PM अमेठी से स्मृति इरानी होंगी बीजेपी प्रत्याशी

07:34 PM सहारनपुर से राघव लखनपाल शर्मा को टिकट

07:34 PM गौतमबुद्धनगर से महेश शर्मा को टिकट

07:32 PM गाजियाबाद से वीके सिंह होंगे उम्मीदवार

Advertisement

07:32 PM बनारस से चुनाव लड़ेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

07:29 PM जेपी नड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, 182 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

07:11 PM महेश शर्मा को गौतमबुद्धनगर से मिल सकता है टिकट: सूत्र

07:12 PM वाराणसी से पीएम मोदी चुनाव लड़ेंगे: सूत्र

05:57 PM केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की शाम 7 बजे बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस

05:40 PM दिल्ली: राजौरी गार्डन इलाके में सब इंस्पेक्टर को मारा चाकू, आरोपी फरार

05:05 PM चीन: कैमिकल प्लांट में धमाका, 6 लोगों की मौत, 30 घायल

04:21 PM कर्नाटक: धारवाड़ में इमारत गिरने के हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 12

04:01 PM रामगोपाय के बयान पर बोले योगी- जवानों का मनोबल तोड़ने की कोशिश की

03:35 PM J-K: नौशेरा और राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग

03:19 PM यूपी: लखीमपुर खीरी में BJP विधायक योगेश वर्मा को मारी गई गोली, अस्पताल में भर्ती

03:18 PM कर्नाटक: अभिनेता बेंगलुरू सेंट्रल सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कल भरेंगे नामांकन

03:13 PM बीजेपी ने अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा के 18 प्रत्याशियों की सूची जारी की

03:08 PM चुनाव लड़ने की अफवाहों पर सलमान खान की सफाई- न लड़ूंगा, न किसी का प्रचार करूंगा

02:49 PM प्रियंका गांधी वाड्रा ने शायरी लिखकर दी होली की शुभकामनाएं

Advertisement

01:33 PM रामगोपाल यादव ने पुलवामा अटैक को बताया साजिश, कहा- सरकार बदलने पर जांच होगी

01:15 PM हरियाणा: हिसार में 60 फीट बोरवेल से डेढ़ साल के नदीम का रेस्क्यू जारी

12:43 PM योगी आदित्यनाथ पर मायावती का हमला- 2 साल नेता अपने केस हटवाते रहे

12:04 PM J-K: एलओसी पर PAK ने किया सीजफायर उल्लंघन, फायरिंग में एक जवान शहीद

11:43 AM लिस्ट से पहले बीजेपी सांसद कलराज मिश्रा का ऐलान- नहीं लड़ूंगा लोकसभा चुनाव

11:27 AM J-K: सोपोर और बांदीपुरा में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़

11:16 AM J-K: सोपोर ग्रेनेड ब्लास्ट में एक SHO समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

10:46 AM जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला

10:03 AM यूपी: गोरखपुर में RSS के होली कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी आदित्यनाथ

09:20 AM अमेरिका की चेतावनी- पाकिस्तान को आतंकी संगठनों पर ठोस कार्रवाई करनी होगी

09:07 AM कर्नाटक: धारवाड़ बिल्डिंग हादसे में अब तक 7 की मौत, 60 का रेस्क्यू

08:57 AM चेन्नई: AIADMK विधायक कनगराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन

08:29 AM समस्त कांग्रेस जन की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं: राहुल गांधी

08:22 AM पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

07:15 AM राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी

Advertisement

06:45 AM अमेरिका में जज बने भारतीय मूल के वकील नियोमी जहांगीर राव

05:45 AM आज पूरे हिंदुस्तान में धूमधाम से मनाई जा रही है होली

04:52 AM हिसार में बोरवेल में गिरा डेढ़ साल का मासूम, NDRF की टीम पहुंची

04:40 AM कर्नाटकः बीजेपी महासचिव सीटी रवि की बेंगलुरू में PC आज

03:42 AM गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज PM मोदी और अमित शाह से मिलेंगे

02:54 AM मुंबईः होलिका दहन के दौरान लोगों ने मसूद अजहर का फूंका पुतला

01:56 AM पुलवामा आतंकी हमले के कारण BSF, CRPF और ITBP नहीं मनाएंगे होली

01:20 AM हैदराबादः CM चंद्रशेखर राव आज कर सकते हैं TRS उम्मीदवारों का ऐलान

01:00 AM दिल्लीः अमृत विहार कॉलोनी में एक शख्स का शव घर में दफनाया हुआ मिला

12:33 AM मुंबईः पूर्व NCP सांसद रंजीतसिंह मोहिते पाटिल बीजेपी में शामिल

12:02 AM पुलवामा हमला और मनोहर पर्रिकर के निधन के कारण होली नहीं मनाएंगे शिवराज सिंह चौहान

12:00 AM पुलवामा आतंकी हमले के कारण त्रिपुरा के CM बिप्लब कुमार देब नहीं मनाएंगे होली

Advertisement
Advertisement